टीम इंडिया ओमीक्रोन के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका का करेगी दौरा, BCCI ने किया साफ, नहीं खेले जाएंगे टी20 मैच

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम इसी महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। टीम वहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 मैच अभी नहीं खेले जाएंगे।

By विनीत कुमार | Updated: December 4, 2021 14:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम करीब एक हफ्ते की देरी से दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी।तीन टेस्ट, तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, चार टी20 मुकाबले बाद में खेले जाएंगे।दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड नए कार्यक्रम के अनुसार स्थलों की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को साफ किया कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। हालांकि दौरे को छोटा कर दिया गया है। टी20 सीरीज इस दौरे में नहीं खेले जाएंगे। ऐसे में टीम की रवानगी करीब एक हफ्ते देरी से होगी।

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दुनिया भर में खतरे के बीच टीम इंडिया ये दौरा करने जा रही है। ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने मिला था और वहां इसके सर्वाधिक केस हैं। बहरहाल, दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड नए कार्यक्रम के अनुसार स्थलों की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा।

दक्षिण अफ्रीका का दौरा पर कार्यक्रम में बदलाव

जय शाह के अनुसार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे तो खेलेगी पर टी20 मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैच भी खेले जाने थे पर अब इसे बाद में आयोजित कराया जाएगा।

भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। इससे पहले गुरुवार को एक बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया था कि दौरे को लेकर दोनों बोर्ड के अधिकारी एक-दूसरे सें संपर्क में हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई फैसला लिया जाएगा।

दौरे में एक हफ्ते की देरी की हो रही थी बात

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए दौरे में एक हफ्ते की देरी को लेकर दोनों बोर्ड में चर्चा चल रही थी। अधिकारी ने कहा था, 'हम ओमीक्रोन के खतरे के कारण सीरीज में एक सप्ताह की देरी के लिए चर्चा कर रहे हैं और हम भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। दोनों बोर्ड लगातार संपर्क में हैं और हर चीज पर चर्चा की जा रही है। हमारे खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।'

बता दें कि भारत-ए टीम पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से उड़ानें अभी बंद नहीं की है हालांकि उसे 'जोखिम' वाली श्रेणी में रखा है।

टॅग्स :टीम इंडियाभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाजय शाहबीसीसीआईकोरोना वायरसबी.1.1529
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या