दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया रवाना, पर BCCI की तस्वीरों से गायब दिखे विराट कोहली, फैंस ने उठाए सवाल

भारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना हो गई। हालांकि बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें विराट कोहली नजर नहीं आए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस सवाल पूछने लगे।

By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2021 13:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना हो गई।टीम इंडिया को दौरे पर सबसे पहल तीन टस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।खिलाड़ियों की रवानगी से जुड़ी तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की है, इसमें विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं।

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया गुरुवार को रवाना हो गई। खिलाड़ियों के प्लेन में सवार होने के बाद बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा की गई। बीसीसीआई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सभी तैयार, दक्षिण अफ्रीका के लिए।' 

हालांकि बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई इन तस्वीरों में विराट कोहली नजर नहीं आए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे। यह हैरान करने वाली बात रही कि जो टीम बड़े दौरे पर जा रही है, उसका कप्तान ही फ्रेम में नजर नहीं आ रहा है।

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करने के बाद कई यूजर्स इस बात पर हैरान हैं कि विराट कोहली नजर क्यों नहीं आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कोहली की तस्वीर भी शेयर की जाए नहीं तो वे अकाउंट को अनफॉलो कर देंगे।

वहीं एक ओर यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली इस तस्वीर में कहा हैं?'

एक और यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली की तस्वीर क्यों नहीं है। खिलाड़ियों की इज्जत करना सीखो।'

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि उनसे टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा था। साथ ही उन्होंने कहा था कि वे वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाले रखना चाहते थे और इस बारे में उन्होंने बीसीसीआई को बताया था।

कोहली ने यह भी कहा था कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाने से पहले उनसे कोई बात नहीं की गई थी और टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन के दौरान उनसे आखिर में इसकी सूचना दी गई।

वहीं रोहित शर्मा से विवाद पर कोहली ने साफ किया था कि ऐसा कुछ नहीं है। कोहली ने कहा कि रोहित से उनका कोई विवाद नहीं है और वे पिछले दो साल से इस बारे में सफाई देते-देते थक चुके हैं।

टॅग्स :टीम इंडियाविराट कोहलीभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाबीसीसीआईट्विटर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या