टाटा मोटर्स लगातार चौथे साल आईपीएल के साथ जुड़ाव जारी रखेगी

By भाषा | Updated: March 23, 2021 15:06 IST2021-03-23T15:06:24+5:302021-03-23T15:06:24+5:30

Tata Motors will continue to engage with IPL for the fourth consecutive year | टाटा मोटर्स लगातार चौथे साल आईपीएल के साथ जुड़ाव जारी रखेगी

टाटा मोटर्स लगातार चौथे साल आईपीएल के साथ जुड़ाव जारी रखेगी

नयी दिल्ली, 23 मार्च टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसकी प्रमुख एसयूवी सफारी ‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021’ की आधिकारिक भागीदार होगी, जिसके साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ उसका जुड़ाव लगातार चौथे साल जारी रहेगा।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि इस साल टूर्नामेंट के भारत में वापस आने के बाद कंपनी इस प्रतिष्ठित मंच पर अपने वाहन को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक है और हाल में पेश की गई नई सफारी यहां देखने को मिलेगी।

आईपीएल नौ अप्रैल को चेन्नई में शुरू होगा और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता सहित छह प्रमुख शहरों में खेला जाएगा। फाइनल का आयोजन अहमदाबाद में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app