अंगूठे की चोट के कारण तामिम न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

By भाषा | Updated: November 23, 2021 11:31 IST2021-11-23T11:31:26+5:302021-11-23T11:31:26+5:30

Tamim ruled out of New Zealand tour due to thumb injury | अंगूठे की चोट के कारण तामिम न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

अंगूठे की चोट के कारण तामिम न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

ढाका, 23 नवंबर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल नेपाल में एवरेस्ट प्रीमियर लीग के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सकेंगे ।

क्रिकबज डॉट कॉम के अनुसार तामिम को एक महीने आराम की सलाह दी गई है । उन्होंने सोमवार को इंग्लैंड में डॉक्टर को दिखाया था ।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने कहा ,‘‘ वह डॉक्टर से मिला जिन्होंने उसे एक महीने आराम की सलाह दी । उसे सर्जरी कराने की जरूरत नहीं है ।वह न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सकेगा ।’’

बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट खेलने हैं । पहला टेस्ट एक जनवरी से तौरंगा में खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app