KKR ने दिखाया बाहर का रास्ता, अब मैदान पर मचा रहा धमाल, टीम को जिताया फाइनल मैच

Tamil Nadu vs Baroda, Final: आईपीएल 2020 की नीलामी में सिद्धार्थ को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। लेकिन अगले साल के आईपीएल से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

By अमित कुमार | Updated: February 2, 2021 14:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देएम सिद्धार्थ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के लिए मैच विनर साबित हुए।सिद्धार्थ ने अबतक चार प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 10 विकेट झटके हैं।सिद्धार्थ पर इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में एक बार फिर टीमों की नजरें होंगी।

TN vs BRD, Final, Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: आईपीएल की आगामी सीजन के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर लिया है। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम से कुछ खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है। जबकि कुछ खिलाड़ी ट्रेड भी हुए है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में कई नाम ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी टीम की ओर से एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला और अब वह उस टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

ऐसा ही एक नाम कोलकाता नाइटराइडर्स टीम से भी है। केकेआर ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले 22 वर्षीय सिद्धार्थ को टीम से रिलीज कर दिया था। टीम से रिलीज होते ही सिद्धार्थ ने अपने हुनर का लोहा मनवाया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एम सिद्धार्थ की फिरकी के जादू की बदौलत तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में बड़ौदा को सात विकेट से हरा दिया। 

महज 20 रन देकर झटके 4 विकेट

फाइनल मैच में एम सिद्धार्थ ने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन खर्च कर 4 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम विष्णु सोलंकी (49) और अतित सेठ (29) के बावजूद नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में उतरी तमिलनाडु ने सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की बदौलत 12 गेंद शेष रहते 3 खोकर मैच जीत लिया। 

टॅग्स :कोलकाता नाइट राइडर्सक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या