तापसी पन्नू ने मिताली राज की जिंदगी पर बन रही बायोपिक ’शाबाश मिट्ठू’ की शूटिंग शुरू की

By भाषा | Updated: April 5, 2021 16:44 IST2021-04-05T16:44:57+5:302021-04-05T16:44:57+5:30

Taapsee Pannu starts shooting for 'Shabash Mittu', a biopic on Mithali Raj's life | तापसी पन्नू ने मिताली राज की जिंदगी पर बन रही बायोपिक ’शाबाश मिट्ठू’ की शूटिंग शुरू की

तापसी पन्नू ने मिताली राज की जिंदगी पर बन रही बायोपिक ’शाबाश मिट्ठू’ की शूटिंग शुरू की

मुंबई, पांच अप्रैल अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर बन रही बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ की शूटिंग शुरू कर दी।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म सेट की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ तो शुरू करते हैं…पहला दिन।’’ उन्होंने इसके साथ हैशटैग शाबाश मिट्ठू और हैशटैग वूमैन इन ब्लू लिखा।

‘परजानिया’ और ‘रईस’ जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर राहुल ढोलकिया इस फिल्म का निर्देश कर रहे हैं और वायकॉम18 स्टूडियोज इसके निर्माण से जुड़ी है।

पिछले महीने पन्नू ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ और जनवरी में ‘रश्मि रॉकेट’ की फिल्म की शूटिंग पूरी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app