भारत की बजाय यूएई में होगा टी20 विश्व कप : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

By भाषा | Updated: June 28, 2021 15:23 IST2021-06-28T15:23:43+5:302021-06-28T15:23:43+5:30

T20 World Cup will be held in UAE instead of India: BCCI President Sourav Ganguly | भारत की बजाय यूएई में होगा टी20 विश्व कप : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

भारत की बजाय यूएई में होगा टी20 विश्व कप : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

नयी दिल्ली, 28 जून भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट अक्टूबर – नवंबर में आयोजित किया जाएगा।

गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानान्तरित किया जा सकता है। इस बारे में ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। ’’

आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिये चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है।

पीटीआई ने चार मई को सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने के बाद ऐसी संभावना बन गयी थी। आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन भी सितंबर-अक्टूबर में यूएई में ही होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app