T20 World Cup: रोहित शर्मा से ओपन नहीं करना भारत की बड़ी भूल, मुंबई इंडियंस के कोच बोले-बल्लेबाजी टीम इंडिया की ताकत, हर क्षेत्र में फेल

T20 World Cup: मुंबई इंडियन्स के साथ 2017 से काम कर रहे महेला जयवर्धने ने कहा कि बल्लेबाजी हमेशा भारत की ताकत रही है, लेकिन एक बार जब वह विभाग लड़खड़ा जाता है, तो गेंदबाजों के लिए स्थिति मुश्किल हो जाती है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 2, 2021 16:49 IST

Open in App
ठळक मुद्देटूर्नामेंट में आने से पहले लय में होना और खुद को एकजुट करना भी जरूरी है। टीम के तौर पर भारत ने काफी समय से टी20 टूर्नामेंट नहीं खेला है।पारी को शुरू करने के मामले में सबसे अच्छा विकल्प कौन है।

T20 World Cup: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि खिलाड़ियों की भूमिका स्पष्ट न होने और टीम का सही चयन नहीं होने के कारण भारत को  संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दो मैचों में  निराशा हाथ लगी। रोहित शर्मा से ओपन न करना बड़ी भूल थी।

मुंबई इंडियन्स के साथ 2017 से काम कर रहे जयवर्धने ने कहा कि बल्लेबाजी हमेशा भारत की ताकत रही है, लेकिन एक बार जब वह विभाग लड़खड़ा जाता है, तो गेंदबाजों के लिए स्थिति मुश्किल हो जाती है। जयवर्धने ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के ‘टी20 टाइम आउट शो’ में कहा, ‘‘ उस ड्रेसिंग रूम (भारतीय टीम) में कौशल बहुत अधिक है और मुझे लगता है कि भूमिका स्पष्ट नहीं थी और टीम कैसे गठित की जा रही है इसको लेकर भी स्प्ष्टता की कमी थी। इस टूर्नामेंट में आने से पहले लय में होना और खुद को एकजुट करना भी जरूरी है क्योंकि टीम के तौर पर भारत ने काफी समय से टी20 टूर्नामेंट नहीं खेला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने कुछ कुछ अभ्यास मैच खेले थे, उसमें टीम ने शानदार खेल दिखाया था। वे शीर्ष क्रम में बदलाव करते रहे और जब वास्तविक टूर्नामेंट में आए तो यह टीम के लिए थोड़ा कठिन था।  भारत हमेशा बल्ले से हावी होने वाली टीम है लेकिन जैसे ही बल्लेबाजी उन्हें निराश करती है तो परेशानी बढ़ जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप अन्य सभी गेंदबाजी आक्रमणों से तुलना करते हैं तो आपको लगता है कि भारत उसके आस-पास कहीं नहीं है।  उनके पास कुछ आक्रामक गेंदबाज हैं लेकिन यह उनकी बल्लेबाजी है कि जिससे वह दूसरी टीमों पर हावी होने के लिए निर्भर रहते हैं और जब ऐसा नहीं हो रहा है तो यह चिंता का विषय है।’’

जयवर्धने से जब ‘स्पष्टता’ का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए, स्पष्टता यह है कि आपके लिए पारी को शुरू करने के मामले में सबसे अच्छा विकल्प कौन है। आप उससे विस्फोटक शुरुआत को कैसे प्राप्त करने जा रहे हैं और रन गति को बढ़ाने के लिए  मध्यक्रम में किसका इस्तेमाल करेंगे।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीममुंबई इंडियंसविराट कोहलीरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या