T20 World Cup: भारत को रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। दिल्ली सहित कई शहरों में पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गईं। टीम इंडिया को जोड़ीदार और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भड़क गए।
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के द्वारा मिली बड़ी हार के बाद भारत में कुछ जगहों पर जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ने की खबर पर तंज कसते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "दिवाली में पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े गए। अच्छा! तो वे क्रिकेट की जीत पर जश्न मना रहे थे। तो, दिवाली में पटाखे फोड़ने पर क्या दिक्कत है। दोगलापन क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।"
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने जमकर लताड़ा। गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान की जीत पर पटाखे चलाना शर्मनाक है। गंभीर को गुस्सा बम की तरह फूट पड़ा। भाजपा सांसद गंभीर ने #शेमफुल हैशटैग का प्रयोग किया।
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया। जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद आनलाइन निशाना बनाया गया। इस दौरान शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए।
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं। वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है। आपके साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।’’
शमी हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और पिछले पांच साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों ने रविवार के रात के उनके प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा जो लोगों को अच्छा नहीं लगा।