T20 World Cup: भारतीय टीम और गत चैंपियन वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली की टीम आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी।
पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को होगा। यानी 10 को इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड और 11 को पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम आज स्कॉटलैंड से खेल रही है। अभी प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। स्कॉटलैंड को हराते ही टीम पहले नंबर पर आ जाएगी। ग्रुप एक में इंग्लैंड नंबर एक और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। ग्रुप में अभी न्यूजीलैंड एक और पाकिस्तान नंबर दो पर है। मैच जीतते ही पाक टीम पहले नंबर आ जाएगी।
इस हिसाब से देखा जाए तो ग्रुप एक में टॉप टीम इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड और ग्रुप 2 में पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था। इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है।
ग्रुप एक से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा। इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।
ICC आयोजनों में सर्वाधिक सेमीफाइनल में टीमः
16 ऑस्ट्रेलिया
15 भारत/पाकिस्तान
14 न्यूजीलैंड
13 इंग्लैंड।