T20 World Cup: भारतीय टीम में 1577 दिन बाद लौटे रविचंद्रन अश्विन, गुलबदीन नाइब और नजीबुल्लाह जदरान को किया आउट, 4 ओवर में 14 रन दिए

T20 World Cup: रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में दो विकेट पर 210 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 3, 2021 22:40 IST2021-11-03T22:38:53+5:302021-11-03T22:40:11+5:30

T20 World Cup Ravichandran Ashwin returned Indian team after 1577 days dismissed Gulbadin Naib and Najibullah Zadran  | T20 World Cup: भारतीय टीम में 1577 दिन बाद लौटे रविचंद्रन अश्विन, गुलबदीन नाइब और नजीबुल्लाह जदरान को किया आउट, 4 ओवर में 14 रन दिए

अश्विन ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।

Highlightsरोहित शर्मा ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे।केएल राहुल ने 48 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े।हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद में नाबाद 35 रन, चार चौके, दो छक्के शामिल हैं।

T20 World Cup: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 1577 दिन के बाद टीम में लौटे। टीम में आते ही कमाल कर दिया। पहले मोहम्मद शहजाद को कैच आउट किया। इसके बाद गुलबदीन नाइब को पगबाधा आउट किया। नजीबुल्लाह जदरान को बोल्ड किया। अश्विन ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।

अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन को अंतत: साढ़े चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला। अश्विन चार साल बाद सीमित ओवरों का मुकाबला खेल रहे हैं। वह भारत की ओर से सीमित ओवरों का पिछला मुकाबला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे।

 चोटों से जूझते रहे भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण बुधवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले से बाहर हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘वरुण चक्रवर्ती के बाएं पैर की पिंडली में चोट है। वह इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं था।’’

चक्रवर्ती टी20 विश्व कप के दो मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका पाए। चोटिल नहीं होने की स्थिति में भी उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं थी क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को उनका सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

Open in app