T20 World Cup: पाक टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से भिड़ेगी तो यह शानदार होगा, कोच सकलेन मुश्ताक बोले-दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो

T20 World Cup: भारत को सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 10 विकेट से हराया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2021 17:27 IST2021-10-28T17:26:08+5:302021-10-28T17:27:48+5:30

T20 World Cup Pakistan team will take India final coach Saqlain Mushtaq said friendship wins enmity loses | T20 World Cup: पाक टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से भिड़ेगी तो यह शानदार होगा, कोच सकलेन मुश्ताक बोले-दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो

मेरा मानना है कि प्रतिबद्धता, रवैया और प्रक्रिया आपके हाथ में है, नतीजा नहीं। (file photo)

Highlightsटूर्नामेंट के ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में भाईचारे का संदेश देने के लिए दोनों टीमों की सराहना की।हम सभी इंसान हैं, हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं, यह सिर्फ एक मैच था।इंग्लैंड प्रबल दावेदार है, आस्ट्रेलिया कड़ी क्रिकेट खेलता है। दक्षिण अफ्रीका भी।

T20 World Cup: पाकिस्तान के कोच सकलेन मुश्ताक ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम अगर टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से भिड़ेगी तो यह शानदार होगा। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में भाईचारे का संदेश देने के लिए दोनों टीमों की सराहना की।

पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 10 विकेट से हराया और सकलेन ने अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल आचरण के साथ मानवता का ठोस संदेश दिया। यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक और मुकाबला खेलना चाहते हैं तो सकलेन ने कहा, ‘‘अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है, तो यह शनदार होगा क्योंकि मेरा मानना है कि उनकी टीम मजबूत है और सभी उन्हें प्रबल दावेदार मानते हैं, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि हमने उन्हें हराया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो मैच खेलेंगे तो रिश्ते और अच्छे हो जाएंगे।’’ सकलेन ने कहा, ‘‘पिछले मैच में जिस तरह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और यहां तक कि हमारे खिलाड़ियों ने आचरण किया, उससे ठोस संदेश जाता है कि हम सभी इंसान हैं, हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं, यह सिर्फ एक मैच था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संदेश देने के लिए खिलाड़ियों को श्रेय जाता है। दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो।’’ सकलेन से यह सवाल शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया। सकलेन ने साथ ही कहा कि वह इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को मजबूत दावेदार मानते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप विश्व चैंपियन बनने आते हैं तो आप विरोधी को नहीं देखते, आप अपने खेल पर ध्यान लगाते हैं। इंग्लैंड प्रबल दावेदार है, आस्ट्रेलिया कड़ी क्रिकेट खेलता है। दक्षिण अफ्रीका भी। मेरा मानना है कि प्रतिबद्धता, रवैया और प्रक्रिया आपके हाथ में है, नतीजा नहीं।’’

सकलेन ने कहा, ‘‘आपको अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सक्षम होना चाहिए, फिर चाहे आप किसी के भी खिलाफ खेल रहे हों। अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है तो आईसीसी खुश होगा, प्रशंसक खुश होंगे।’’ भारत को सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। 

Open in app