टी20 विश्वकप: मैदान में पाकिस्तान गेंदबाजों के खिलाफ ये सोच रहे थे भारत को 'विराट' जीत दिलाने वाले कोहली

रन मशीन विराट कोहली ने कहा, हार्दिक पांड्या को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी हमने उसके हौंसले को डाउन करने का फैसला किया। 

By रुस्तम राणा | Updated: October 23, 2022 18:14 IST2022-10-23T18:08:56+5:302022-10-23T18:14:24+5:30

T20 World Cup: Kohli was thinking of giving India 'Virat' victory against Pakistan bowlers in the field | टी20 विश्वकप: मैदान में पाकिस्तान गेंदबाजों के खिलाफ ये सोच रहे थे भारत को 'विराट' जीत दिलाने वाले कोहली

टी20 विश्वकप: मैदान में पाकिस्तान गेंदबाजों के खिलाफ ये सोच रहे थे भारत को 'विराट' जीत दिलाने वाले कोहली

Highlightsउन्होंने कहा, हार्दिक पांड्या को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम जीत सकते हैंकहा, जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी हमने उसके हौंसले को डाउन करने का फैसला किया। 

INDvsPAK: टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 'विराट' जीत में कोहली की बल्लेबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वे इंडिया को जीत दिलाने के लिए अंत तक डटे रहे। मैच के बाद उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ किस रणनीति के साथ मैदान में खेल रहे थे। उन्होंने कहा, हार्दिक पांड्या को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी हमने उसके हौंसले को डाउन करने का फैसला किया। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हारिस पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज हैं, और मैंने उनके ओवर में दो छक्के लगाए। उन्होंने कहा, नवाज के पास गेंदबाजी करने के लिए एक ओवर था, इसलिए अगर मैं हारिस के ओवर में रन बनाता तो वे घबरा जाते। उन्होंने कहा, मैंने अपनी प्रवृत्ति पर कायम रहने की कोशिश की। 

इंटरव्यू में कोहली ने अपनी इस पारी को सबसे यादगार पारी बताया। इससे पहले तक मोहाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। उन्होंने दर्शकों का भी अभिवादन किया। उन्होंने कहा, यह एक असली माहौल है, मेरे पास कोई शब्द नहीं है, पता नहीं कैसे हुआ। मैं वास्तव में शब्दों के लिए खो गया हूँ।  प्रशंसकों को लेकर उन्होंने कहा, आप लोग मेरा समर्थन करते रहे और मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं।

कोहली ने 53 गेंदों 82 रन नाबाद रहते बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। टी20 करियर में कोहली का यह 34वां अर्धशतक था। टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला चला है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एमसीजी में 4 विकेट से जीत दर्ज कर अपने टी20 विश्वकप की शुरूआत की है। पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने खेल की अंतिम गेंद में हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या के साथ उन्होंने 113 रनों की साझेदारी खेली।

Open in app