T20 World Cup: मुझे नहीं लगता कि हमने बल्ले , गेंद या अपने हाव भाव से साहस का परिचय दिया, न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद कप्तान विराट कोहली

T20 World Cup:भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2021 23:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देहमने रन ज्यादा नहीं बनाये लेकिन उसे बचाने के लिये भी साहस के साथ नहीं उतरे।भारत के लिये खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है।अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है।

T20 World Cup: न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार के बाद टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके।

कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा ,‘‘ यह बहुत अजीब है। मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाये। हमने रन ज्यादा नहीं बनाये लेकिन उसे बचाने के लिये भी साहस के साथ नहीं उतरे।’’ उन्होंने कहा भारत के लिये खेलते समय अपेक्षाओं का सामना करना आना ही चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो प्रशंसकों की ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की भी काफी अपेक्षायें होती है । अपेक्षायें हमेशा रहेंगी और हम इतने साल से उनका सामना करते आये हैं। भारत के लिये खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘जब आप एक टीम के रूप में खेलते हैं तो अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ता लेकिन पिछले दो मैचों में हम ऐसा कर नहीं सके। ’’ इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहे कोहली ने कहा ,‘‘ सिर्फ इसलिये कि आप भारतीय टीम हैं और आपसे अपेक्षाएं हैं तो आप अलग तरह से नहीं खेल सकते।’’

उन्होंने हालांकि यह भी कहा ,‘‘ हम ठीक हैं और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है ।’’ पाकिस्तान से दस विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की अंतिम चार में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपविराट कोहलीरोहित शर्माबीसीसीआईएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या