T20 World Cup: टीम इंडिया का धमाका, रोहित शर्मा 74, राहुल 69, हार्दिक पंड्या ने 35 और ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए, अफगानिस्तान के खिलाफ 210 

T20 World Cup: रोहित शर्मा ने 74 जबकि लोकेश राहुल ने 69 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 35 जबकि ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 3, 2021 21:40 IST2021-11-03T21:30:46+5:302021-11-03T21:40:05+5:30

T20 World Cup India finish at 210-2 rohit sharma 74, kl rahul 69, hardik pandya 35 and rishab pant 27 notout | T20 World Cup: टीम इंडिया का धमाका, रोहित शर्मा 74, राहुल 69, हार्दिक पंड्या ने 35 और ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए, अफगानिस्तान के खिलाफ 210 

पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 210 रन बनाए।

Highlights पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 210 रन बनाए।

T20 World Cup: भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 210 रन बनाए। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 74 जबकि लोकेश राहुल ने 69 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 35 जबकि ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए।

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को यहां दो विकेट पर 210 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है।

रोहित (74) और राहुल (69) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की। रोहित ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे जबकि राहुल ने 48 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े।

टी20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर

218/4 वी इंग्लैंड डरबन 2007

210/2 वी अफगान अबू धाबी 2021*

192/2 बनाम वेस्ट इंडीज मुंबई 2016

188/5 वी ऑस्ट्रेलिया डरबन 2007

186/5 वी साउथ अफ्रीका ग्रोस आइलेट 2010।

टी20 विश्व कप 2021 में सर्वाधिक योग

210/2* भारत बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी

190/4 अफगानिस्तान बनाम स्काटलैंड शारजाह

189/2 पाक बनाम नामबिया अबू धाबी

181/7 बांग्लादेश बनाम पीएनजी अल अमीरात।

अबुधाबी, तीन नवंबर (भाषा) हार्दिक पंड्या (13 गेंद में नाबाद 35 रन, चार चौके, दो छक्के) और ऋषभ पंत (13 गेंद में नाबाद 27 रन, एक चौके, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 3.3 ओवर में 63 रन की तेजतर्रार साझेदारी की जिससे भारत ने अंतिम नौ ओवर में 119 रन बटोरे। करो या मरो के इस मुकाबले में अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई।

रोहित ने नबी के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद बायें हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ पर भी चौका मारा। राहुल ने भी शराफुद्दीन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। रोहित ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर दो चौकों और एक छक्के से 17 रन बटोरे और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए जो टूर्नामेंट में उसका अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रोहित और राहुल को बीच के ओवरों में भी स्ट्राइक रोटेट करने में कोई परेशानी नहीं हुई और दोनों ने खराब गेंद को सबक सिखाने में भी कोई कोताही नहीं बरती।

रोहित ने 12वें ओवर में नवीन पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने इसी ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इस ओवर में 16 रन बने। राहुल ने अगले ओवर में गुलबदीन पर चौके से 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने 14वें ओवर में स्टार लेग स्पिनर राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े। नबी ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए 15वें ओवर में गेंद करीम जनत (सात रन पर एक विकेट) को थमाई। राहुल ने इस तेज गेंदबाज का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन रोहित ने एक्स्ट्रा कवर पर नबी को कैच थमा दिया।

गुलबदीन (39 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद राहुल को बोल्ड करके भारत को दूसरा झटका दिया। ऋषभ पंत ने इसी ओवर में लगातार दो छक्के के साथ तेवर दिखाए जबकि हार्दिक पंड्या ने हामिद पर तीन चौके जड़े। नवीन के अगले ओवर में नजीबुल्लाह जादरान ने पंड्या का कैच टपकाया। पंड्या ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए नवीन पर दो छक्के से 19 रन बटोरे। इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 59 रन लुटाए। पंत ने अंतिम ओवर में हामिद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

Open in app