T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान और पाक कैप्टन एक साथ इस दिग्गज खिलाड़ी के क्लब में शामिल, टी20 विश्व कप में चार अर्धशतक जड़ने वाले...

T20 World Cup: पाकिस्तान सुपर 12 चरण के पांचों मैच जीतकर 10 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जिससे सेमीफाइनल में 11 नवंबर को उसका सामना दुबई में आस्ट्रेलिया से होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 8, 2021 15:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देदूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। पाकिस्तान ने अपने सारे मैच जीते। बाबार आजम ने इतिहास रच दिया।स्कॉटलैंड पर 72 रन से बड़ी जीत दर्ज की। सबसे नीचे पायदान पर रहा।

T20 World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और अर्धशतक बनाया। आईसीसी टी20 विश्व कप में चौथा फिफ्टी है। बाबर ने 47 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के कप्तान ने विराट कोहली और मैथ्यू हेडन के सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये। वह आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (2007) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (2014) के बाद टी20 विश्व कप में चार अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 52 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए थे। इसमें छह चौके, दो छक्के शामिल था। बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन की पारी खेली थी। बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ 70 रन बनाए थे। बाबर ने 49 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे।

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम ने एक फिर से बेहतरीन पारी खेली। 66 रन बनाए। 47 गेंद की सयंमित अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 2014 में चार अर्धशतक लगाए थे। पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने 2007 में यह कमाल किया था।

बाबर ने इस कैलेंडर वर्ष में अब तक T20 प्रारूप में 1,627 रन बनाए हैं। ‘मैन ऑफ द मैच’ शोएब मलिक टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में केएल राहुल (स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंद में 50 रन) के साथ शामिल हो गये।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमविराट कोहलीआईसीसीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या