T20 World Cup: विराट कोहली और करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूटे, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान 8 विकेट से हारकर बाहर

T20 World Cup: टीम इंडिया के साथ करोड़ों भारतीय अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे थे। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया, जिससे भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 7, 2021 19:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड की जीत पर भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हुए।नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर है।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने दोस्त विराट कोहली को बड़ा झटका दिया है।

T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, मेंटर एमएस धोनी सहित करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। 11 गेंद पहले मैच जीत लिया। इसके साथ भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश किए।

अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पायी। न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था।

इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है। ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा।

इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने दोस्त विराट कोहली को बड़ा झटका दिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड भारत को 2019 और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हारा चुके हैं।

 बायें हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के आकर्षक अर्धशतक के बावजूद अफगानिस्तान ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां आठ विकेट पर 124 रन बनाये। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिये यह मैच बेहद महत्वपूर्ण था।

न्यूजीलैंड इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि अफगानिस्तान की हार के साथ भारत का सफर खत्म हो गया। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिये। ईश सोढी, जेम्स नीशाम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या