T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच यूएई में फेल, पारी-5, कुल रन-9, स्कोर-5,0,3,1,0

T20 World Cup: आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 11, 2021 21:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देविजेता टीम 14 नवंबर को होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।बुधवार को पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था।सेमीफाइनल में चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ फिर से फेल हो गए। 5 पारी में मात्र 9 रन बना पाए। स्कोर कार्ड 5,0,3,1,0 है। आरोन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था।

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फॉर्म में वापसी करने वाले फखर जमां के अर्धशतकों से पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों विशेषकर जोश हेजलवुड का अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था। उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाये। उसके दोनों स्पिनरों एडम जंपा (22 रन देकर एक) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन ओवर में 20 रन) ने किफायती गेंदबाजी की। मिशेल स्टार्क (38 रन देकर दो) और पैट कमिन्स (30 रन देकर एक) ने भी विकेट लिये।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपएरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या