T20 World Cup 2021: पापा आपको कभी इस जर्सी में नहीं देखा, रविचंद्रन अश्विन ने लिखा सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट, फोटो शेयर

T20 World Cup 2021: विराट कोहली ने कहा कि भारत ने विश्व कप में गेम-चेंजर बनने के लिए रविचंद्रन अश्विन को T20I में वापस लाया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 17, 2021 18:27 IST

Open in App
ठळक मुद्दे रविचंद्रन अश्विन साहस के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।अश्विन ने आखिरी बार जुलाई, 2017 में टी20ई में भारत के लिए खेला था।सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गज ने फोटो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है। 

T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप आज से शुरू हो गया है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को है। इससे पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच में हाथ आजमाएगी। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में चुने गए हैं। 

चार साल बाद भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने गए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ‘इस समय प्रसन्नता और कृतज्ञता’ दो ऐसे शब्द हैं, जो उनकी मनोदशा व्यक्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गज ने फोटो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है। 

अब तक 400 टेस्ट विकेट से अधिक ले चुके अश्विन ने पोस्ट शेयर किया है। टीम की जर्सी में अपनी तस्वीर शेयर की। साथ ही एक संदेश शेयर किया है, जिसे लोग कमेंट कर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि जब आपकी बेटी कहे कि पापा, मैंने आपको कभी इस जर्सी में पहले नहीं देखा. तब उसको फोटो से बाहर नहीं रख सकते हैं।

भारतीय टीम का हिस्सा अश्विन ने टी20 टीम की घोषणा के बाद एक तस्वीर ट्वीट की जिस पर लिखा था ,‘‘हर सुरंग के आखिर में रोशनी होती है लेकिन जो उस रोशनी में विश्वास रखते हैं, वहीं उसे देखने के लिये बच पाते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने दीवार पर टांगने से पहले इसे अपनी डायरी में लाखों बार लिखा।

जो सूत्रवाक्य हम पढ़ते हैं या जिनकी प्रशंसा करते हैं, वे निजी जीवन में आत्मसात करने पर और प्रभावी हो जाते हैं।’’ अश्विन ने आखिरी बार सीमित ओवरों का क्रिकेट वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। उन्होंने 46 टी20 मैचों में 52 विकेट लिये हैं। आईपीएल के पिछले सत्र में उन्होंने 13 विकेट लिये थे। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपरविचंद्रन अश्विनविराट कोहलीबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या