Highlightsअंतिम आठ में उत्तर प्रदेश की भिड़ंत दिल्ली से होगी।8.1 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी। 19 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Quarterfinal Lineup: रिंकू सिंह की धैर्यपूर्ण और विपराज निगम की तूफानी पारी से उत्तर प्रदेश ने सोमवार को यहां आंध्र को चार विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उत्तर प्रदेश ने 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकू (22 गेंद में नाबाद 27) और विपराज (आठ गेंद में नाबाद 27) की तीन ओवर में 48 रन की साझेदारी से 19 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंतिम आठ में उत्तर प्रदेश की भिड़ंत दिल्ली से होगी।
उत्तर प्रदेश की टीम एक समय 8.1 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया। इसके बाद रिंकू और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले विपराज ने उत्तर प्रदेश को लक्ष्य तक पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश को अंतिम चार ओवर में 48 रन की जरूरत थी। रिंकू और विपराज ने केवी शशिकांत के 17वें ओवर में 22 रन जोड़े। रिंकू ने एक छक्का मारा जबकि विपराज ने बैकवर्ड प्वाइंट, एक्सट्रा कवर और वाइड लांग ऑन पर तीन छक्के जड़े। विपराज ने इससे पहले अपनी लेग स्पिन से 20 रन देकर दो विकेट भी चटकाए।
इससे पहले आंध्र की टीम कभी लय में नहीं दिखी। टीम 17.2 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाकर कम लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही थी लेकिन शशिकांत (आठ गेंद में नाबाद 23) और एसडीएनवी प्रसाद (22 गेंद में नाबाद 34) ने सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।