इस बल्लेबाज ने 55 गेंदों में ठोकी 11 बाउंड्री, कूट डाले 80 रन

बंगाल के सामने 143 रन का अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य था। गोस्वामी और ईश्वरन (35 गेंदों पर 46 रन) की शानदार पारियों से वह चार विकेट खोकर 18.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंच गया। गोस्वामी

By भाषा | Updated: March 8, 2019 18:11 IST2019-03-08T18:11:32+5:302019-03-08T18:11:32+5:30

Syed Mushtaq Ali 2019, Super League: Goswami, Easwaran shine in Bengal’s six-wicket win | इस बल्लेबाज ने 55 गेंदों में ठोकी 11 बाउंड्री, कूट डाले 80 रन

इस बल्लेबाज ने 55 गेंदों में ठोकी 11 बाउंड्री, कूट डाले 80 रन

सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी के 80 रन और अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की मदद से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी सुपरलीग ग्रुप ए में शुक्रवार को रेलवे को छह विकेट से हरा दिया। ये मुकाबला इंदौर में खेला गया।

बंगाल के सामने 143 रन का अपेक्षाकृत छोटा लक्ष्य था। गोस्वामी और ईश्वरन (35 गेंदों पर 46 रन) की शानदार पारियों से वह चार विकेट खोकर 18.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंच गया। गोस्वामी ने 55 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये। इससे पहले रेलवे ने छह विकेट पर 142 रन बनाये थे। उसकी तरफ से आशीष यादव ने 51 और प्रशांत गुप्ता ने 39 रन बनाए।

Open in app