कोरोना संक्रमण के नये मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : सीए

By भाषा | Updated: December 18, 2020 11:36 IST2020-12-18T11:36:38+5:302020-12-18T11:36:38+5:30

Sydney test is not a threat among new cases of corona infection: CA | कोरोना संक्रमण के नये मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : सीए

कोरोना संक्रमण के नये मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : सीए

मेलबर्न, 18 दिसंबर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के बीच बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है हालांकि हालात पर नजर रखी जा रही है ।

सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आये । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा ,‘‘ हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं । हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है । हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन कोई घबराहट नहीं है । ’’

यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता । इसी के लिये तो हमने बायो बबल बनाये हैं ।महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और आस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है ।’’

सिडनी में नये मामलों को देखते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया । प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app