सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को 165 रन का लक्ष्य दिया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 21:50 IST2021-07-25T21:50:30+5:302021-07-25T21:50:30+5:30

Suryakumar's half-century, India set a target of 165 runs for Sri Lanka | सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को 165 रन का लक्ष्य दिया

सूर्यकुमार का अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को 165 रन का लक्ष्य दिया

कोलंबो, 25 जुलाई भारत अच्छी फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 164 रन ही बना सका।

सूर्यकुमार ने 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाने के अलावा कप्तान शिखर धवन (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की। धवन ने इससे पहले संजू सैमसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।

भारतीय टीम एक समय 14 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन दुष्मंता चमीरा (24 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसारंगा (28 रन पर दो विकेट) के सामने बल्लेबाज डेथ ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे। टीम अंतिम पांच ओवर में 43 रन ही बना सकी।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज चमीरा ने पदार्पण कर रहे पृथ्वी साव को मैच की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराके मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

कप्तान धवन और संजू सैमसन (27) ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने पावर प्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 51 रन तक पहुंचाया। धवन ने पदार्पण कर रहे चमिका करूणारत्ने पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर स्पिनर अकिला धनंजय पर भी दो चौके मारे। सैमसन ने भी छठे ओवर में अकिला के ओवर में चौके और छक्के से 16 रन बटोरे।

लेग स्पिनर हसारंगा ने सैमसन को पगबाधा करके श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। सैमसन ने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा।

सूर्यकुमार एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। उन्होंने हसारंगा पर दो चौके जड़ने के बाद उसुरू उदाना और करूणारत्ने की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।

धवन ने भी तेवर दिखाते हुए 12वें ओवर में अकिला पर छक्के और चौके साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

धवन हालांकि करूणारत्ने की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर आशेन बंडारा को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा।

सूर्यकुमार ने हसारंगा पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच दे बैठे। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।

इशान किशन (नाबाद 20) और हार्दिक पंड्या को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई। हार्दिक तो बिलकुल भी लय में नहीं दिखे। इशान किशन ने 18वें ओवर में उदाना पर छक्का जड़ा लेकिन चमीरा के अगले ओवर में उन्हें जीवनदान मिला।

हार्दिक ने एक बार फिर निराश किया और 12 गेंद में 10 रन बनाने के बाद चमीरा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।

भारतीय बल्लेबाज अंतिम दो ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए।

भारत ने इस मुकाबले में पृथ्वी और वरूण चक्रवर्ती जबकि श्रीलंका ने करूणारत्ने और चरिथ असालांका को पदार्पण का मौका दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app