सूर्यकुमार को पीठ दर्द के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से आराम

By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:51 IST2021-10-31T19:51:22+5:302021-10-31T19:51:22+5:30

Suryakumar rested from the match against New Zealand due to back pain | सूर्यकुमार को पीठ दर्द के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से आराम

सूर्यकुमार को पीठ दर्द के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से आराम

दुबई, 31 अक्टूबर मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीठ में दर्द (ऐंठन) के कारण रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप मैच से विश्राम दिया गया ।

सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ईशान किशन को मौका दिया गया, जिन्होंने लोकेश राहुल के साथ पारी को आगाज किया। सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ सूर्यकुमार यादव ने पीठ में ऐंठन की शिकायत की। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह टीम होटल में रुके हैं।’’

भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह मुकाबला (लगभग) करो या मरो की तरह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app