महज 14 गेंदों में इस बल्लेबाज ने जड़ दिए 72 रन, फिर शतक ठोक टीम को जिताया मैच

टी20 क्रिकेट में फैंस को तेजी से रन बनते देखना अच्छा लगता है। ऐसे में जब कोई बल्लेबाज लगातार बड़े-बड़े शॉट खेलता है, तो दर्शक खुशी से झूम उठते हैं। ऐसा ही कुछ न्‍यूजीलैंड में हो रहे सुपर स्‍मैश टी20 लीग में देखने को मिला।

By अमित कुमार | Updated: January 8, 2021 14:13 IST2021-01-08T13:52:54+5:302021-01-08T14:13:05+5:30

Super Smash league George Worker hit century just 58 ball Central Stags beat Otago Volts | महज 14 गेंदों में इस बल्लेबाज ने जड़ दिए 72 रन, फिर शतक ठोक टीम को जिताया मैच

जॉर्ज वॉर्कर ने महज 58 गेंद में बनाए 106 रन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsटी-20 क्रिकेट में अधिकतर लोग स्टेडियम में छक्कों की बारिश देखने ही आते हैं।सुपर स्‍मैश टी20 लीग में ओटागो के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने 53 रन से मैच जीता। इस मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से सबसे अधिक 106 रन जॉर्ज वॉर्कर ने बनाए।

पूरे विश्व जगत में टी20क्रिकेट का खुमार इन दिनों छाया हुआ हैं। आज दर्शकों की दिलचस्पी टी20 मैच देखने में ज्यादा होती है। टी20 क्रिकेट आने के बाद से वनडे और टेस्ट क्रिकेट को देखने वालों की संख्या में कमी आई है। फटाफट क्रिकेट में हर एक ओवर में खेल बदलता है, लिहाजा क्रिकेट फैंस इस खेल को बाकी की तुलना में देखना अधिक पसंद करते हैं। 

यही वजह है कि दुनिया के लगभग अधिकतर क्रिकेट खेलने वाले देशों में टी-20 घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। भारत में आईपीएल से लेकर ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग तक दुनिया भर के क्रिकेटर इन लीगों में हिस्सा लेते हैं। इन दिनों न्‍यूजीलैंड में सुपर स्‍मैश टी20 लीग खेला जा रहा है। इस लीग में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेलने वाले जॉर्ज वॉर्कर ने महज 58 गेंद में 106 रन बना दिए। 

हैरान करने वाली बात वॉर्कर ने अपनी पारी के 72 रन सिर्फ 14 गेंदों पर बना दिए। जॉर्ज वॉर्कर की धमाकेदार पारी की बदौलत सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने 20 ओवर में 223 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ओटागो की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और 53 रनों से ये मैच हार गई। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की इस जीत में जॉर्ज वॉर्कर का सबसे अहम योगदान रहा।

Open in app