सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खुशखबरी, आईपीएल से पहले कप्तान डेविड वॉर्नर का धमाका, जड़े 108 रन

आईपीएल से पहले डेविड वार्नर फॉर्म में लौट आए हैं। न्यू साउथ वेल्स से खेलते हुए होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ यह पारी खेली। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 18, 2021 3:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देबेन मैकडरमॉट (70 गेंद पर 68) और कालेब ज्वेल (51 गेंद पर 70 रन) के साथ पहले 20 ओवर के अंदर 138 रन जोड़े।तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 258 रन बनाए। न्यू साउथ वेल्स की ओर से बेन डॉरसिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और ओपनर डेविड वार्नर ने धमाका कर दिया है। वार्नर ने मार्श कप में 108 रन की पारी खेली, 115 गेंद का सामना किया। 

डेविड वार्नर की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने राहत की सांस ली। आईपीएल से पहले वार्नर फॉर्म में लौट आए हैं। न्यू साउथ वेल्स से खेलते हुए होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ यह पारी खेली। तस्मानिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमॉट (70 गेंद पर 68) और कालेब ज्वेल (51 गेंद पर 70 रन) के साथ पहले 20 ओवर के अंदर 138 रन जोड़े।

तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 258 रन बनाए। न्यू साउथ वेल्स की ओर से बेन डॉरसिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जवाब में न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 259 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। 

डेविड वार्नर ने 115 गेदों में 10 चौके लगाए। तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड ने वार्नर को आउट किया। मोइजेस हेनरिक्स ने 47 रन की पारी खेली। तस्मानिया की ओर से जैक्सन बर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। 

संक्षिप्त स्कोर:

50 ओवरों में तस्मानिया 258/9 (कालेब ज्वेल 70, बेन मैकडरमॉट 68 डॉरसिस 4-50)

48.5 ओवर में न्यू साउथ वेल्स 259/7  (डेविड वार्नर 108, हेनरिक्स 47, जैक्सन बर्ड 3-52)

टॅग्स :डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमसनराइजर्स हैदराबादआईपीएल 2021

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या