छात्र की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

By भाषा | Updated: January 21, 2021 23:29 IST2021-01-21T23:29:02+5:302021-01-21T23:29:02+5:30

Student convicted for murder, sentenced to life imprisonment | छात्र की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

छात्र की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

कोटा (राजस्थान), 21 जनवरी जिले की एक अदालत ने 2018 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की हत्या के दोषी युवक को बृहस्पतिवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अदालत संख्या पांच के अवर जिला न्यायाधीश ने कोटा निवासी दोषी राहुल भाटी पर 23,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 22 वर्षीय भाटी ने क्रिकेट मैच में हुए झगड़े के दौरान 18 अगस्त, 2018 को उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले अतुल सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app