स्टोक्स की सोमवार को होगी सर्जरी, 12 सप्ताह के लिए खेल से बाहर: ईसीबी

By भाषा | Updated: April 16, 2021 21:13 IST2021-04-16T21:13:41+5:302021-04-16T21:13:41+5:30

Stokes will undergo surgery on Monday, out of the game for 12 weeks: ECB | स्टोक्स की सोमवार को होगी सर्जरी, 12 सप्ताह के लिए खेल से बाहर: ईसीबी

स्टोक्स की सोमवार को होगी सर्जरी, 12 सप्ताह के लिए खेल से बाहर: ईसीबी

लंदन, 16 अप्रैल इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के बायें हाथ की फ्रैक्चर तर्जनी ऊंगली की सोमवार को लीड्स में सर्जरी होगी जिससे वह लगभग के ‘12 सप्ताह के लिए’ खेल से दूर रहेंगे ।

स्टोक्स के दोबारा हुए एक्स-रे और सीटी स्कैन से बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में फैक्चर का पता चला था। उन्हें यह चोट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान लगी। वह अभी अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड रवाना होंगे।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को बताया , ‘‘ बेन स्टोक्स 12 सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे। लीड्स में सोमवार को उन्हें सर्जरी करवानी होगी।’’

स्टोक्स को यह चोट राजस्थान रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते समय लगी थी।

वह इस चोट के कारण आईपीएल के पूरे सत्र से बाहर हो गये है।

आईपीएल के अलावा वह जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला और श्रीलंका के खिलाफ 23 से चार जुलाई तक सीमित ओवरों की श्रृंखला (टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इंग्लैंड को इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ आठ से 11 जुलाई तक तीन मौचों की एकदिवसीय श्रंखला में भाग लेना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app