वापसी के बाद स्टोक्स ने कहा, टीम के लिये खेलना शानदार अहसास

By भाषा | Updated: December 18, 2021 14:20 IST2021-12-18T14:20:35+5:302021-12-18T14:20:35+5:30

Stokes said after his return, it was a great feeling to play for the team | वापसी के बाद स्टोक्स ने कहा, टीम के लिये खेलना शानदार अहसास

वापसी के बाद स्टोक्स ने कहा, टीम के लिये खेलना शानदार अहसास

एडीलेड, 18 दिसंबर (एपी) ऊंगली में चोट और मानसिक स्वास्थ्य के ब्रेक के कारण छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करने वाले इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स ने कहा कि टीम की जर्सी में मैदान पर खेलना अद्भुत अहसास है।

स्टोक्स ने एडीलेड में दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन 25 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 113 रन देकर तीन विकेट झटके।

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 473 रन पर घोषित की जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन 17 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे।

स्टोक्स ने ‘एपी’ से कहा, ‘‘दो दिन काफी मुश्किल रहे। यह कभी भी आदर्श स्थिति नहीं है। लेकिन आप जिसके लिये खेल रहे हो, आपको इस स्थिति में पहुंचने और इसे समझने आना चाहिए। ’’

वह अपनी वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वापसी का प्रत्येक मिनट पसंद है। टीम की जर्सी पहनकर मैदान में चलना क्रिकेटर के तौर पर शानदार अहसास में से एक हैं। ’’

स्टोक्स ने एडीलेड ओवल में इंग्लैंड की पहले दिन की गेंदबाजी रणनीति का बचाव किया जिसमें शार्ट पिच गेंदबाजी शामिल थी।

स्टोक्स ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह सिर्फ बल्लेबाजों के लिये अलग तरह का माहौल बनाने की कोशिश करने के बारे था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप 11 ओवर शार्ट पिच गेंदबाजी करने के लिये भागने की कोशिश करते हो तो यह थोड़ा सा अजीब दिखता है। लेकिन पहले कुछ स्पैल में मुझे लगा कि मैंने काफी मौके बनाये। ’’

आस्ट्रेलियाई टीम के पास एशेज ट्राफी है जिसने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट नौ विकेट से जीता। पांच टेस्ट की श्रृंखला का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app