एस एस दास भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने

By भाषा | Updated: May 17, 2021 22:14 IST2021-05-17T22:14:59+5:302021-05-17T22:14:59+5:30

SS Das became the batting coach of the Indian women's team | एस एस दास भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने

एस एस दास भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने

नयी दिल्ली, 17 मई भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उन्हें यकीन है कि एनसीए के साथ कोचिंग के दौरान मिले अनुभव का उन्हें फायदा मिलेगा ।

भारत के लिये 2000 से 2002 के बीच में 23 टेस्ट खेल चुके दास ने कहा ,‘‘यह अच्छा अनुभव है और मुझे इसका बेताबी से इंतजार है ।’’

वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं । उनका मानना है कि उस अनुभव से उन्हें बल्लेबाजों की तकनीकी दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चार पांच साल एनसीए का हिस्सा था और कुछ समय से बल्लेबाजी कोच रहा हूं ।मैं राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app