श्रीलंका के दूसरे दिन छह विकेट पर 313 रन

By भाषा | Updated: January 23, 2021 13:48 IST2021-01-23T13:48:34+5:302021-01-23T13:48:34+5:30

Sri Lanka's second day 313 for six wickets | श्रीलंका के दूसरे दिन छह विकेट पर 313 रन

श्रीलंका के दूसरे दिन छह विकेट पर 313 रन

गॉल, 23 जनवरी (एपी) विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के नाबाद 78 रन की मदद से श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक छह विकेट पर 313 रन बना लिये ।

डिकवेला के साथ दिलरूवान परेरा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं ।दोनों ने सातवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी कर ली है ।

अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने सुबह दूसरे ही ओवर में एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गंवाया । जेम्स एंडरसन ने उन्हें पवेलियन भेजा । इंग्लैंड ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील ठकुराये जाने पर रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा ।

मार्क वुड ने रमेश मेंडिस (0) को आउट किया । श्रीलंका पर 300 रन के भीतर आउट होने का खतरा था लेकिन डिकवेला ने एक मोर्चो संभाले रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app