इंग्लैंड से लौटते ही बायो बबल में जायेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर

By भाषा | Updated: July 6, 2021 15:56 IST2021-07-06T15:56:29+5:302021-07-06T15:56:29+5:30

Sri Lankan cricketers will go into bio bubble as soon as they return from England | इंग्लैंड से लौटते ही बायो बबल में जायेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर

इंग्लैंड से लौटते ही बायो बबल में जायेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर

कोलंबो, छह जुलाई भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड से लौटते ही श्रीलंकाई क्रिकेटर बायो बबल में जायेंगे चूंकि इंग्लैंड टीम में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं ।

श्रीलंका और भारत को 13 जुलाई से वनडे और टी20 श्रृंखलायें खेलनी हैं ।

श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ श्रीलंकाई टीम आज ही कोलंबो पहुंचेगी और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद दूसरे बबल में जायेगी । रविवार को दौरा खत्म होने के बाद ब्रिटेन में ही टीम का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने में समय नहीं रह गया है तो कोई भी खिलाड़ी घर नहीं जायेगा । बबल से बबल में ही जायेंगे । अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो टेस्ट और पृथकवास और जांच के नियमों का पालन किया जायेगा ।’’

इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app