श्रीलंका ने तीसरा वनडे 97 रन से जीता , बांग्लादेश क्लीन स्वीप से चूका

By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:22 IST2021-05-28T22:22:42+5:302021-05-28T22:22:42+5:30

Sri Lanka won third ODI by 97 runs, Bangladesh missed clean sweep | श्रीलंका ने तीसरा वनडे 97 रन से जीता , बांग्लादेश क्लीन स्वीप से चूका

श्रीलंका ने तीसरा वनडे 97 रन से जीता , बांग्लादेश क्लीन स्वीप से चूका

ढाका, 28 मई (एपी) कुसाल परेरा के शतक और दुष्मंता चामीरा के पांच विकेट की मदद से श्रीलंका ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 97 रन से हराकर उसे ‘क्लीन स्वीप’ करने से रोक दिया ।

परेरा ने 122 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये जिसकी मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 286 रन बनाये । इसके बाद तेज गेंदबाज चामीरा ने 16 रन देकर पांच विकेट लिये जिसके कारण बांग्लादेश की टीम 42 . 3 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई ।

यह वनडे सुपर लीग में श्रीलंका की पहली जीत है ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका के लिये परेरा और धनुष्का गुणतिलका ने पहले विकेट के लिये 82 रन जोड़े । बांग्लादेश के लिये तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 रन देकर चार विकेट लिये । परेरा ने हालांकि एक छोर संभालकर श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचाया ।

बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका । पहले दो मैचों में 84 और 125 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम 28 रन बनाकर आउट हो गए । मुसद्दक हुसैन ने सर्वाधिक 51 रन बनाये जो आफ स्पिनर रमेश मेंडिस को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app