कोलंबो, छह अक्टूबर श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हशान तिलकरत्ने ने बुधवार को कहा कि उनका इस महीने के अंत में होने वाला पाकिस्तान का दौरा अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया है।
श्रीलंकाई टीम को 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के दौरे के लिये रवाना होना था।
तिलकरत्ने ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि श्रृंखला नहीं हो पायेगी, पाकिस्तान की ओर से ही इसे रद्द कर दिया गया है क्योंकि उन्हें कुछ ‘लॉजिस्टिक’ मुद्दे थे। ’’
श्रीलंकाई महिला टीम ने अक्टूबर 2019 में आस्ट्रेलिया में खेलने के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।