SL vs NZ, 2nd Test: न्यूजीलैंड की बड़ी जीत, श्रीलंका को पारी और 65 रन से दी करारी मात

SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका की तरफ से केवल विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ही संघर्ष कर पाए। उन्होंने तीन घंटे क्रीज पर बिताये और नौवें बल्लेबाज के रूप में 51 रन बनाए।

By भाषा | Updated: August 26, 2019 18:07 IST

Open in App

न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को श्रीलंका को पारी और 65 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन खेल समाप्त हाने से एक घंटे पहले ही जीत हासिल की थी। श्रीलंका की टीम 122 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के पहली पारी के 185 रन के जवाब में छह विकेट पर 431 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी।

श्रीलंका की तरफ से केवल विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ही संघर्ष कर पाए। उन्होंने तीन घंटे क्रीज पर बिताये और नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 51 रन बनाए। इससे न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला बराबर करा दी। वह गॉल में पहले टेस्ट मैच में हार गया था।

पहली पारी में 244 रन बनाने वाले श्रीलंका का स्कोर चाय के विश्राम तक सात विकेट पर 88 रन था। इसके बाद आफ स्पिनर विलियम समरविले ने सुरंगा लखमल को टाम लैथम के हाथों कैच कराया। लैथम ने मैच में सर्वाधिक 154 रन बनाये। इसके बाद अयाज पटेल ने डिकवेला को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और समरविले ने दो - दो विकेट लिए।

गैर-एशियाई टीम की श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पारी से जीत:ऑस्ट्रेलिया- पारी और 38 रन, कैंडी 1983न्यूजीलैंड- पारी और 61 रन, कोलंबो 1984साउथ अफ्रीका- पारी और 208 रन, कोलंबो 1993न्यूजीलैंड- पारी और 65 रन, कोलंबो 2019

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या