तीन वनडे मैचों के लिये 23 मई से बांग्लादेश का दौरा करेगी श्रीलंका

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:24 IST2021-05-05T21:24:17+5:302021-05-05T21:24:17+5:30

Sri Lanka to visit Bangladesh from May 23 for three ODIs | तीन वनडे मैचों के लिये 23 मई से बांग्लादेश का दौरा करेगी श्रीलंका

तीन वनडे मैचों के लिये 23 मई से बांग्लादेश का दौरा करेगी श्रीलंका

कोलंबो, पांच मई श्रीलंका क्रिकेट टीम 23 मई से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये बांग्लादेश का दौरा करेगी । देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह घोषणा की ।

टीम 16 मई को ढाका जायेगी और 21 मई को आपस में ही अभ्यास मैच खेलेगी ।

वनडे मैच 23, 25 और 28 मई को खेले जायेंगे ।

कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश का दौरा करने वाली श्रीलंका दूसरी विदेशी टीम होगी ।

वेस्टइंडीज की टीम जनवरी फरवरी में दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने बांग्लादेश गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app