अब जिम्बाब्वे का दौरा करेगी ये टीम, खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच

दो मैचों की श्रृंखला के लिए हालांकि बोर्ड ने टीम की घोषणा नहीं की है। जिम्बाब्वे की टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2018 में बांग्लादेश के दौरे पर खेला था।

By भाषा | Updated: January 13, 2020 16:52 IST

Open in App

श्रीलंका की क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए गुरुवार को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, जहां रविवार से पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी ने पिछले साल जुलाई में इस अफ्रीकी देश के क्रिकेट बोर्ड में राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप में उसे निलंबित कर दिया था जिसे तीन महीने बाद हटा लिया गया। निलंबन हटने के बाद श्रीलंका जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली पहली टीम होगी।

दो मैचों की श्रृंखला के लिए हालांकि बोर्ड ने टीम की घोषणा नहीं की है। जिम्बाब्वे की टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2018 में बांग्लादेश के दौरे पर खेला था।

श्रृंखला का पहला मुकाबला रविवार से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 27 जनवरी से। श्रीलंकाई टीम हाल में टेस्ट श्रृंखला के लिए पिछले 10 साल में पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टीम बनी थी।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या