Highlightsराहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की दमदार पारी खेलीमार्करम 68 रनों की नाबाद तूफानी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाईकेकेआर के रसेल को 2 विकेट और पेट कमिंग को मिला एक विकेट
मुंबई: आईपीएल 2022 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से हराया है। हैदराबाद की टीम ने 18वें ओवर में ही 176 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। हैदराबाद की यह 5 मैचों में लगातार तीसरी जीत है। सनराइजर्स की जीत में राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा।
राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की दमदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके जड़े। जबकि मार्करम ने 36 गेंदों में 68 रनों की नाबाद तूफानी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने छह चौके और 4 छक्के लगाए।
हैदराबाद का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के रूप में गिर गया था। इस समय टीम का स्कोर महज 3 रन था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान विलियमसन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वे 17 रन बनाकर रसेल की गेंद पर आउट हुए।
केकेआर के रसेल ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पहले उन्होंने कप्तान विलियमसन को आउट किया, फिर राहुल त्रिपाठी को चलता किया। जबकि पेट कमिंस को एक मिला। उन्होंने अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। इसमें नीतीश राणा के बल्ले का सर्वाधिक योगदान रहा था। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
इसके बाद रसेल ने भी अपनी मसल्स की ताकत दिखाई। उन्होंने 24 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 4 ओवर में 3 अहम विकेट लिए। इसके बाद उरमान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए। वहीं भुवी, मैक्रो जानसेन और जगदीश सुचित को एक-एक विकेट मिला था।