SRHvsKKR: केकेआर ने हैदराबाद को दिया जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य, नीतीश राणा और रसेल ने खेली तूफानी पारी

सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हैदराबाद के न्यौता पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2022 23:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देराणा ने 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाएजबकि रसेल ने 24 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रनों की पारी खेली

मुंबई: आईपीएल 2022 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। इसमें नीतीश राणा के बल्ले का सर्वाधिक योगदान रहा। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद रसेल ने भी अपनी मसल्स की ताकत दिखाई। उन्होंने 24 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े।

सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हैदराबाद के न्यौता पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही। टीम में डेब्यू कर रहे फिंच सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे, लेकिन वे 6 रन बनाकर खेल के दूसरे ओवर में ही मारको की गेंद पर कीपर निकोलस पूरन को अपना कैच थमा बैठे। 

इसके बाद सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी पांचवें ओवर की पहली गेंद पर महज 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने उन्हें बोल्ड किया। खेल के पहले पॉवर में ही केकेआर ने अपने तीन विकेट खो दिए। तीसरा विकेट सुनील नरेन (6 रन) के रूप में गिरा। उन्हें भी टी नटराजन ने शशांक सिंह को कैच थमाकर चलता किया। 

कप्तान श्रेयस अय्यर ने विकेट संभालकर खेलने की कोशिश की। लेकिन वह 28 रन पर आउट हो गए। इसके बाद शेल्डन जेक्शन 7 रन बनाकर सस्ते में सिमट गए। पैट कमिंस 5 तो उमेश यादव ने 1 रन की पारी खेली। हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 4 ओवर में 3 अहम विकेट लिए। इसके बाद उरमान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए। वहीं भुवी, मैक्रो जानसेन और जगदीश सुचित को एक-एक विकेट मिला।

टॅग्स :आईपीएल 2022कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या