IPL 2021: आखिरी ओवर में लगा छक्का तो खुशी से झूम उठीं काव्या मारन, फिर हुआ कुछ ऐसा कि टूट गया दिल

SRH vs DC Highlights, IPL 2021 Latest Updates: हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

By अमित कुमार | Published: April 26, 2021 05:17 PM2021-04-26T17:17:50+5:302021-04-26T17:17:50+5:30

SRH vs DC Highlights SRH CEO reaction after Suchith SIX is the best reaction of IPL 2021 | IPL 2021: आखिरी ओवर में लगा छक्का तो खुशी से झूम उठीं काव्या मारन, फिर हुआ कुछ ऐसा कि टूट गया दिल

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद की हार से ज्यादा काव्या मारन इस सीजन चर्चा में रही हैं। हैदराबाद के मैचों के दौरान स्टैंड्स से काव्या टीम का मनोबल बढ़ाती रहती हैं।इस सीजन खेले गए पांच मैचों में से चार में हैदराबाद को हार का सामना ही करना पड़ा है।

SRH vs DC Highlights, IPL 2021 Latest Updates:आईपीएल 2021 का रविवार को पहला सुपर ओवर मुकाहला खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया। हैदराबाद की टीम ने अंतिम ओवर में जाकर इस मैच को हार बैठी और दो अंक गंवा बैठी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर टीम की हार पर कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं।

इस बीच हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी तभी सुचित ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया और सुचित का छक्का देखकर काव्या बेहद उत्साहित नजर आईं। लेकिन अंत में उन्हें टीम के हार के बाद उदास ही लौटना पड़ा।  

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इस चरण के पहले सुपर ओवर एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (39 गेंद, सात चौके, एक छक्का), कप्तान ऋषभ पंत के 37 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 34 रन, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 28 रन से चार विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिये न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे जिन्होंने 51 गेंद में आठ चौके से नाबाद 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 20 ओवर में सात विकेट विकेट पर 159 रन बनाये और मैच सुपर ओवर में चला गया। सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक पहुंचाने में जगदीश सुचित (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 15 रन) ने भी अहम भूमिका निभायी। अंतिम ओवर में छह गेंद में 16 रन चाहिए थे, जिसमें टीम ने विलियमसन के चौका और सुचित के छक्के से 15 रन जोड़े। 

Open in app