स्पिनर नवाज कोविड-19 पॉजिटिव, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में खेलना संदिग्ध

By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:19 IST2021-09-09T20:19:00+5:302021-09-09T20:19:00+5:30

Spinner Nawaz Kovid-19 positive, doubtful to play in upcoming ODI series against New Zealand | स्पिनर नवाज कोविड-19 पॉजिटिव, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में खेलना संदिग्ध

स्पिनर नवाज कोविड-19 पॉजिटिव, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में खेलना संदिग्ध

इस्लामाबाद, नौ सितंबर (एपी) पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं और पूरी संभावना है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को कहा कि 27 साल के नवाज इस्लामाबाद में टीम के होटल में पॉजिटिव आये हैं। होटल में उनका 10 दिन का पृथकवास 19 सितंबर को समाप्त होगा।

न्यूजीलैंड की टीम शनिवार को यहां पहुंचेगी। टीम 17, 19 और 21 सितंबर को रावलपिंडी में तीन वनडे खेलेगी। लाहौर में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जायेगी।

पाकिस्तान टीम के अन्य सभी सदस्य नेगेटिव आये हैं और शुक्रवार से पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला अभ्यास सत्र शुरू करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app