डबल डेकर ट्रेन का सौंदर्यीकरण करेंगे दक्षिण रेलवे और निप्पन पेंट

By भाषा | Updated: July 9, 2021 20:12 IST

Open in App

चेन्नई, नौ जुलाई पेंट निर्माता कंपनी निप्पन ने शुक्रवार को कहा कि चेन्नई और बेंगलुरु के बीच चलने वाली डबल-डेकर ट्रेन के आठ डिब्बों पर दोनों शहरों के प्रसिद्ध स्थलों की छाप पेश की जाएगी।

कंपनी ने इसके लिए दक्षिण रेलवे के साथ समझौता किया है।

डिब्बों पर उकेरे गए चित्रों में एक इडली विक्रेता और एक स्टेशन मास्टर के भी चित्र हैं।

डिब्बों पर चेन्नई के मशहूर क्रिकेट स्टेडियमचेपक और वल्लुवर कोट्टम और कन्याकुमारी में लगी संत-कवि तिरुवल्लूवर की प्रतिमा के चित्र बनाए गए हैं।

उनपर बेंगलुरु के प्रसिद्ध लाल बाग और मैसूर के मैसूर पैलस के भी चित्र बनाए गए हैं।

निप्पन पेंट, भारत के अध्यक्ष (साज-सज्जा) महेश आनंद ने विज्ञप्ति में कहा, "हमें डबल-डेकर ट्रेन के सौंदर्यीकरण की खातिर इस परियोजना के लिए दक्षिण रेलवे के साथ भागीदारी करने में खुशी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या