दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट पर 188 रन

By भाषा | Updated: February 6, 2021 13:52 IST2021-02-06T13:52:06+5:302021-02-06T13:52:06+5:30

South Africa's 188 for seven | दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट पर 188 रन

दक्षिण अफ्रीका के सात विकेट पर 188 रन

रावलपिंडी, छह फरवरी (एपी) पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट 188 रन पर गंवा दिये ।

तेम्बा बावुमा अकेले एक छोर संभालकर 116 गेंद पर 36 रन बना चुके हैं । दक्षिण अफ्रीका अभी भी पाकिस्तान से 84 रन पीछे है । पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाये थे । हरफनमौला फहीम अशरफ ने नाबाद 78 और कप्तान बाब आजम ने 77 रन का योगदान दिया था।

पाकिस्तान को लंच से पहले ही केशव महाराज का विकेट मिल जाता लेकिन यासिर शाह ने दूसरी स्लिप में उनका कैच छोड़ा । अंपायर अहसान रजा ने उन्हें हसन अली की गेंद पर पगबाधा आउट दिया लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया ।

बावुमा और वियान मूल्डर (33) ने डेढ घंटे तक टिककर खेला और अर्धशतकीय साझेदारी की । पाकिस्तान ने आखिरी आधे घंटे में दो विकेट गंवाये । मूल्डर रन आउटहो गए जबकि जॉर्ज लिंडे को हसन अली ने क्लीन बोल्ड किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app