दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से टी20 श्रृंखला जीती

By भाषा | Updated: July 4, 2021 10:17 IST2021-07-04T10:17:53+5:302021-07-04T10:17:53+5:30

South Africa won the T20 series over West Indies | दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से टी20 श्रृंखला जीती

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से टी20 श्रृंखला जीती

सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा), चार जुलाई (एपी) एडेन मार्कराम और क्विंटन डिकॉक के बीच दूसरे विकेट के लिये 127 रन की साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 25 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती।

मैन ऑफ द मैच मार्कराम ने 70 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। डिकॉक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 42 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इससे दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 168 रन बनाये।

इसके बाद लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने चार ओवर में केवल 11 रन देकर एक विकेट लिया जबकि कैगिसो रबाडा ने ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरण को 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया। लुंगी एनगिडी ने 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। वेस्टइंडीज की टीम आखिर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना पायी।

वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (52) और शिमरोन हेटमायर (33) ही बल्लेबाजी में योगदान दे पाये।

दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से दो वर्षों में पहली टी20 श्रृंखला जीती। यह कप्तान तेम्बा बावुमा और कोच मार्क बाउचर के लिये भी टी20 श्रृंखला में पहली जीत है।

शम्सी ने दिखाया कि वह टी20 में शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज क्यों है। उन्होंने श्रृंखला में 11.4 की औसत से सात विकेट लिये। उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app