SA vs SL, 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता मैच, सीरीज में श्रीलंका का 2-0 से सफाया

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पारी और 45 रन से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद दूसरा मुकाबले उसने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 05, 2021 4:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका-श्रीलंका के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया दूसरा टेस्ट।साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता मैच।मेजबान टीम ने 2-0 से जीती टेस्ट शृंखला।

South Africa vs Sri Lanka, 2nd Test: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से मात दी। इसी के साथ मेजबान टीम ने टेस्ट शृंखला में श्रीलंका का 2-0 से सफाया कर दिया है।

श्रीलंका पहली पारी में 157 रन पर ऑलआउट

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका अपनी पहली पारी में महज 157 रन ही बना सका। टीम के लिए कुशल परेरा ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिच नॉर्त्जे ने सर्वाधिक 6, जबकि मल्डर ने 3 विकेट झटके। 

साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में बनाई मजबूत लीड

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 302 रन बनाए, जिसके साथ टीम ने पहली पारी के आधार पर 145 रन की लीड बना ली। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 127 रन की पारी खेली। उनके अलावा वैन डर डुसेन ने 67 रन बनाए। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खासी छाप नहीं छोड़ सका और विश्व फर्नांडो के हाथ 5 विकेट लगे।

श्रीलंका ने दिया मेजबान टीम को आसान टारगेट

श्रीलंका काफी दबाव में आ चुका था। हालांकि इस बार कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। उनके अलावा थिरिमाने ने 31 और डिकवेला ने 36 रन का योगदान दिया, लेकिन 7 बल्लेबाज इस बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इसी के साथ श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में महज 211 रन पर ऑलआउट हो गया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 67 रन का टारगेट मिला।

साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता मैच

इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन के दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने डीन एल्गर के साथ 13.2 ओवर में टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सफाया कर दिया।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेटदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या