दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को डरबन में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। मैच पहले तो देर से शुरू हुआ और उसके बाद दो बार बारिश की वजह से रोका गया और आखिरकार इसे रद्द करना पड़ा।
बारिश की वजह से मैच को 26 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था और दूसरी बार खेल रोके जाने के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11.2 ओवर में 71/2 था, अंत में तेज बारिश की वजह इसे रद्द कर दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका के 71 रन के स्कोर में रीजा हेंडरिक्स ने 34 गेंदों में 35 रन की नाबाद पारी खेली। मैच में पहला खलल तब पड़ा जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6.3 ओवर के बाद 38/1 था। शुरुआत में मैच को 45 ओवर प्रति पारी का किया गया था।
बारिश के दो बार के खलल के बाद रद्द करना पड़ा मैच
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बैटिंग के लिए भेजा और उन्होंने कहा कि उनका फैसला बारिश की संभावना को देखते हुए है।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डि कॉक को पहली बार मैच रुकने से चार गेंदें पहले ही 17 रन के स्कोर पर ऑफ स्पिनर जो रूट ने बोल्ड किया। खेल तीन घंटे की देरी से फिर शुरू हुआ और तेंबा बावुमा ने तेजी से रन बटोरते हुए क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट होने से पहले 21 रन बनाए। लेकिन इसके बाद दूसरे बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही बारिश शुरू हो गई।
इस मैच के रद्द होने का मतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम रविवार को जोंहासबर्ग में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मैच में सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त के साथ उतरेगी।