दक्षिण अफ्रीका टीम ने कोरोना टेस्ट पास किया, वनडे श्रृंखला रविवार से

By भाषा | Updated: December 5, 2020 15:46 IST2020-12-05T15:46:31+5:302020-12-05T15:46:31+5:30

South Africa team passes the Corona Test, ODI series from Sunday | दक्षिण अफ्रीका टीम ने कोरोना टेस्ट पास किया, वनडे श्रृंखला रविवार से

दक्षिण अफ्रीका टीम ने कोरोना टेस्ट पास किया, वनडे श्रृंखला रविवार से

जोहानिसबर्ग, पांच दिसंबर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है जिससे इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला की शुरूआत का मार्ग प्रशस्त हो गया ।

तीन मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से केपटाउन में शुरू होनी थी लेकिन मेजबान टीम का एक खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव पाया गया । इसके बाद मैच रविवार तक स्थगित कर दिया गया ।

सीएसए ने एक बयान में कहा ,‘‘ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम कोरोना जांच में नेगेटिव पाई गई है ।’’

टीम के केपटाउन में बायो बबल में जाने से पहले एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया था जबकि दूसरा टी20 श्रृंखला से पहले पॉजिटिव पाया गया । इंग्लैंड ने श्रृंखला 3 . 0 से जीती थी ।

वनडे श्रृंखला में अब रविवार और सोमवार को लगातार मैच खेले जायेंगे । इंग्लैंड का दौरा बुधवार को तीसरे मैच के साथ खत्म होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app