Coronavirus की मार, दक्षिण अफ्रीका ने दो महीने के लिये सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित कीं

Cricket South Africa: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरो को देखते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपने देश में क्रिकेट की गतिविधियों को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया है

By भाषा | Updated: March 17, 2020 08:02 IST2020-03-17T08:02:48+5:302020-03-17T08:02:48+5:30

South Africa Suspends All Forms Of Cricket For Two Months amid Coronavirus outbreak | Coronavirus की मार, दक्षिण अफ्रीका ने दो महीने के लिये सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित कीं

दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी कोलकाता में है वहां से दुबई के रास्ते स्वदेश लौटेगी (AFP)

Highlightsदुनिया भर में कोरोना वायरस से 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैक्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने देश में अगले 60 दिन तक सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को बंद किया

जोहांसबर्ग, 16 मार्च: विश्व भर में कोविड-19 के कहर को देखते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को देश में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को दो महीने के लिये स्थगित कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल राम्फोसा ने रविवार को आपात स्थिति घोषित की थी जिसके बाद सीएसए ने भी देश में वायरस को फैलने से रोकने के लिये सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां निलंबित कर दी।

सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने देश में अगले 60 दिन तक सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को बंद करने का फैसला किया है। इनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट, सभी अर्ध पेशेवर और प्रांतीय क्रिकेट के साथ ही सभी तरह की जूनियर और एमेच्योर क्रिकेट शामिल है।’’

विश्व भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6000 से अधिक हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1,60,000 को पार कर चुकी है। 

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की भारत दौरे पर वनडे सीरीज हाल ही में रद्द कर दी गई थी। अभी दक्षिण अफ्रीकी टीम कोलकाता में है और वहां के रास्ते दुबई होते हुए स्वदेश लौटेगी। 

Open in app