दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी भी हुए प्रिया प्रकाश के फैन, वीडियो देख कहा- मन गया मेरा वैलेंटाइन

लुंगी एंगिडी भी प्रिया प्रकाश वारियर को देख अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने वीडियो देखकर एक ट्वीट भी किया।

By विनीत कुमार | Updated: February 17, 2018 21:07 IST2018-02-17T21:03:48+5:302018-02-17T21:07:45+5:30

south africa lungi ngidi new fan of priya prakash varrier video | दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी भी हुए प्रिया प्रकाश के फैन, वीडियो देख कहा- मन गया मेरा वैलेंटाइन

लुंगी एंगिडी भी हुए प्रिया प्रकाश के फैन

सोशल मीडिया सनसनी बनकर उभरीं मलयालम ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की चर्चा क्रिकेट की दुनिया में भी हो रही है। दरअसल, वैलंटाइंस वीक में मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' (एक बेहतरीन प्रेम कथा) के टीजर गाने 'मनी मानिक्य मलराया पूवी' के वायरल हुए वीडियो क्लिप को हर कोई शेयर कर रहा है। 

ऐसे में लुंगी एंगिडी भी प्रिया प्रकाश वारियर को देख अपनी खुशी नहीं रोक पाए। दरअसल, उनके एक फैन ने प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो को एडिट कर लुंगी एंगिडी को गिफ्ट के तौर पर टैग करते हुए ट्वीट किया था। इसे देख लुंगी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'वैलेंटाइन डे मन गया।'


इसके बाद एंगिडी के फैन ने भी लुंगी को जवाब देते हुए कहा कि वह भारत से है और उनका बड़ा फैन है।


Open in app