दक्षिण अफ्रीका लीजैंड्स सड़क सुरक्षा विश्व सीरिज टी20 के सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: March 16, 2021 11:03 IST2021-03-16T11:03:21+5:302021-03-16T11:03:21+5:30

South Africa Legends Road Safety World Series T20 semi-finals | दक्षिण अफ्रीका लीजैंड्स सड़क सुरक्षा विश्व सीरिज टी20 के सेमीफाइनल में

दक्षिण अफ्रीका लीजैंड्स सड़क सुरक्षा विश्व सीरिज टी20 के सेमीफाइनल में

रायपुर, 16 मार्च दक्षिण अफ्रीका लीजैंड्स ने सड़क सुरक्षा विश्व सीरिज टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बांग्लादेश लीजैंड्स को दस विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

सलामी बल्लेबाज एंड्रयू पुटिक ने 54 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाये । वहीं मोर्नी वान विक 62 गेंद में नौ चौकों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे । दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार की रात जीत के लिये 161 रन का लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया ।

इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के 16 अंक हो गए और वह भारत (20 अंक) तथा श्रीलंका (20 अंक) से पीछे है ।

इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर बांग्लादेश ने बेहतर प्रदर्शन किया । मोहम्मद रफीक की अगुवाई वाली टीम ने नौ विकेट पर 160 रन बनाये । दक्षिण अफ्रीका के लिये मखाया एनटिनी और थांडी टीशाबालाला ने दो दो विकेट लिये ।

बांग्लादेश के लिये नजीमुद्दीन ने 32 और हन्नान सरकार ने 36 रन बनाये जबकि आफताब अहमद ने 39 रन की पारी खेली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app